Tuesday, December 26, 2017

गुजरात : फिर वही मंच...वही चेहरे, लेकिन बदल चुके हैं किरदार, तस्वीरें सब कुछ कर रही हैं बयां

वक्त कैसे बदलता है ये आज गुजरात में सीएम विजय रुपाणी के शपथग्रहण समारोह में दिखा. एक वह दौर भी था जब लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार नहीं थे. दोनों ही गुजरात से आते हैं और मोदी, आडवाणी की रथयात्राओं के सारथी रह चुके हैं.



अहमदाबादगुजरात विधानसभा चुनावमें शपथग्रहण के दौरान जो तस्वीरें आई हैं उससे ऐसा लग रहा है कि राजनीति  चक्र एक बार फिर से पूरा घूम चुका है. मंच पर वही चेहरे हैं लेकिन किरदार बदल चुके हैं.  2002 के गुजरात दंगों के बाद नीतीश कुमार गुजरात गए थे और वहां पर उस समय के सीएम रहे नरेंद्र मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. लेकिन जब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की बात आई तो नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर चले गए और दलील दी कि सांप्रदायिक शक्तियों के साथ काम नहीं करेंगे. उन्होंने बिहार में लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के गठबंधन कर लिया था. लेकिन आज उसी गुजरात के राजनीतिक मंच में वह फिर से नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए दिखे.

Harminder Singh Kitty
9814060516

No comments:

Post a Comment

सीएमसी डॉक्टर ने 1 दिन की बच्ची को बचाया और साबित किया कि "डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं"

                       लुधियाना (द पंजाब न्यूज एचएस किट्टी)   25 फरवरी 2023 को अस्पताल के बाहर एलएससीएस द्वारा कुछ घंटे की नवजात बच्ची का...