Thursday, December 21, 2017

2G घोटाले में ए राजा-कनिमोझी समेत सभी आरोपी बरी,'बहुत खुश हूं' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह-



देश के सबसे बड़े घोटाले टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दूरसंचार मंत्री राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कैग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इस घोटाले की वजह से देश को करीब एक लाख 76 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ाइस मामले में राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी को जेल तक जाना पड़ा था. इनके अलावा कई कंपनियां और कई कारोबारी भी इसमें आरोपी थे.
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं. बीजेपी को दुष्प्रचार को जवाब मिला है
    • राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मामला उठाते हुए कहा है कि अब बीजेपी के उन तमाम नेताओं के देश से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों के खिलाफ झूठ फैलाकर देश को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी को इसपर जवाब देना चाहिए.
      • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पूर्व सीएजी विनोद राय और बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए
        • कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि अब मेरी जीरो लॉस थ्योरी पर सवाल उठाने वाले और मुझे झूठा कहने वाले सभी लोग भी माफी मांगे
          • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद जांच एजेंसियां गौर करेंगी. इसलिए इस फैसले को कांग्रेस सर्टिफिकेट समझे
          • by Harminder Singh Kitty

No comments:

Post a Comment

सीएमसी डॉक्टर ने 1 दिन की बच्ची को बचाया और साबित किया कि "डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं"

                       लुधियाना (द पंजाब न्यूज एचएस किट्टी)   25 फरवरी 2023 को अस्पताल के बाहर एलएससीएस द्वारा कुछ घंटे की नवजात बच्ची का...