Tuesday, December 19, 2017

गुजरात चुनाव परिणाम 2017: बीजेपी के मुस्लिम मतदाता 7 फीसदी बढ़े

गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 64 फीसदी मुस्लिमों ने वोट किया, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 6 फीसदी कम है


गुजरात में नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. बीजेपी को 99 सीट और कांग्रेस को 80 सीट मिले हैं. ऐसे में सबके मन में यह सवाल है कि किस जाति और समुदाय के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और किस ने कांग्रेस को. नीचे दिए गए चार्ट में आम देख सकते हैं कि कांग्रेस को 31 फीसदी और बीजेपी को 64 फीसदी ब्राह्मण ने वोट किया है. 64 फीसदी राजपूतों का वोट भी बीजेपी के खाते में गया है.
हार्दिक पटेल ने भले ही पटेलों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की हो, लेकिन उनकी यह कोशिश पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई है. हार्दिक पटेल कड़वा पटेल हैं और 68 फीसदी कड़वा पटेल का वोट बीजेपी के खाते में गया है, लेकिन इसमें 10 फीसदी की कमी आई है. अन्य ऊंची जातियों का ज्यादातर वोट बीजेपी को मिला है. लेकिन इसमें 9 फीसदी की कमी आई है. दिलचस्प है कि बीजेपी के मुस्लिम वोटरों की संख्या बढ़ी है. इस बार करीब 27 फीसदी मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया, जो पहले के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है.
गुजरात में जाति और समुदाय के हिसाब से वोटिंग
जाति
कांग्रेस+ %
BJP %
ब्राह्मण
31 (+4)
64 (-1)
राजपूत
31 (-11)
64 (+12)
कड़वा पटेल
27 (+18)
68 (-10)
लेउआ पटेल
46 (+31)
51 (-12)
अन्य ऊंची जातियां
39 (+13)
50 (-9)
कोली
31 (-7)
52 (-1)
क्षत्रीय
45 (+2)
45 (-8)
अन्य ओबीसी
41 (+8)
53 (-1)
मुसलमान
64 (-6)
27 (+7)
गुजरात में व्यवसाय के हिसाब से वोटिंग
पेशा
कांग्रेस+ %
BJP %
अन्य%
बड़े/मझोले कारोबार
43 (+20)
47 (-30)
10 (+10)
छोटे कारोबार
43 (+9)
47 (-10)
10 (+10)
बड़े किसान
56 (+23)
44 (-23)
0 (0)
मझोले किसान
48 (+13)
49 (-16)
4 (+4)
छोटे किसान
43 (-1)
48 (-4)
9 (+5)
सीमांत किसान
44 (+5)
47 (-6)
9 (+1)
बंटाईदार किसान
35 (+15)
56 (+9)
9 (-24)
कृषि मजदूर
41 (0)
49 (+13)
10 (-14)

सोर्स: लोकनीति
Harminder Singh Kitty
9814060516

No comments:

Post a Comment

सीएमसी डॉक्टर ने 1 दिन की बच्ची को बचाया और साबित किया कि "डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं"

                       लुधियाना (द पंजाब न्यूज एचएस किट्टी)   25 फरवरी 2023 को अस्पताल के बाहर एलएससीएस द्वारा कुछ घंटे की नवजात बच्ची का...