Thursday, February 15, 2018

पीएनबी में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला

पीएनबी स्कैम: 'किसी को बख़्शा नहीं जाएगा'
पंजाब नेशनल बैंक ने इसी सप्ताह बुधवार को कहा है कि बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक ने इस मामले में संलिप्त लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.
लेकिन बैंक ने इस बात को स्वीकार किया कि "इसमें बैंक के कर्मचारी और खाताधारकों की मिलीभगत है."इस मामले में बैंक ने लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "घोटाला 2011 से ही चल रहा था. लेकिन 3 जनवरी को ये उजागर हुआ. संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई."ये घोटाला 2011 से 2018 तक चलता रहा और इन सात सालों में करोड़ों का ट्रांज़ैक्शन हो गया. इसमें जाने माने हीरा व्यापारी नीरव मोदी का नाम सामना रहा है.
कांग्रेस ने भी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, "हर ऑडिटर और हर जांचकर्ता की आंख की नीचे से हज़ारों करोड़ रुपये का बैंकिंग घोटाला कैसे छूट गया. क्या ये नहीं दिखाता कि कोई बड़ा आदमी इस घोटाले को संरक्षण दे रहा था."
Harminder Singh Kitty

No comments:

Post a Comment

सीएमसी डॉक्टर ने 1 दिन की बच्ची को बचाया और साबित किया कि "डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं"

                       लुधियाना (द पंजाब न्यूज एचएस किट्टी)   25 फरवरी 2023 को अस्पताल के बाहर एलएससीएस द्वारा कुछ घंटे की नवजात बच्ची का...